तुमको खुदसे जोड़कर
सपने उजले संजोकर
पहुंचना है उस पार
प्रेम के पंखो पे उड़कर
दुनिया से मुँह मोड़कर
आँसू सारे पोछकर
जीतना है इस बार
प्रेम के पंखो पे उड़कर
तुमको खुदसे जोड़कर
सपने उजले संजोकर
पहुंचना है उस पार
प्रेम के पंखो पे उड़कर
0Comments
छोटी छोटी खुशियों के दीपक से सजता जो हर आँगन मन का पुलकित होती हर स्वांस जो जीवन होता बिना मुखौटो का हल्के हल्के …